पानी को लेकर शहर में मचा हाहाकार, पेयजल संकट को लेकर लोगों ने जगह- जगह किया गुस्से का इजहार

Spread the love

हल्द्वानी। पानी को लेकर शहर में हाहाकार मच रहा है। पेयजल संकट को लेकर लोगों ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। विभागीय अधिकारियों का घेराव करने के साथ ही लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर पेयजल संकट दूर करने की मांग की। लोगों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के वजह से गर्मी के मौसम में पानी का गंभीर संकट मंडरा रहा है। इससे दिनचर्या पटरी से उतर चुकी है। जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी लोगों की सुध नहीं ले रहे हैं। लोगों ने पेयजल संकट जल्द दूर न होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

दमुवाढूंगा के लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों को घेरा
हल्द्वानी। पेयजल संकट से गुस्साए दमुवाढूंगा के लोग बुधवार को जल संस्थान कार्यालय आ धमके। स्थानीय लोगों ने अधिशासी अभियंता रविशंकर विश्वकर्मा का घेराव किया और उन्हें खरी-खोटी सुनाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 37 के मित्रपुरम, कमेटिया रोला, जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा खास इलाकों में एक साल से पानी की समस्या बनी हुई है। जल संस्थान ने जिस व्यक्ति को पानी बांटने का जिम्मा दिया है वह लोगों से अवैध वसूली कर रहा है। पानी देने के लिए 200 रुपया प्रति महीना और नए कनेक्शन पर 5000 रुपये ले रहा है। प्रदर्शन करने वालों में मन्नू गोस्वामी, भीम सिंह, चंद्र, नंदनी, अपराजिता, मंजू भंडारी, मनोज, सागर, हेमा देवी, गीता, विजय, रमेश आदि शामिल थे।


Spread the love
error: Content is protected !!