किसी भी योजना को सरकारी योजना न समझकर , आपसी तालमेल के साथ जनता को पहुंचाया जाए लाभ – ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट

Spread the love

भीमताल। ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख बिष्ट ने कहा की किसी भी योजना को कोई भी सरकारी योजना ना समझे बल्की आपसी तालमेल से कार्य कर जनता को उसका लाभ पहुंचाएं , उन्होंने कहा की राजनीति में भिन्नता हो सकती है, लेकिन हम जनता की सेवा के लिए हैं।
इस अन्तिम लक्ष्य में कोई मतभेद नहीं होना चाहिये।

साथ ही उन्होंने जनप्रतिधियों को आश्वस्त किया कि मनरेगा के उपकार्यक्रम अधिकारी के न होने से विकास कार्य में जो भी बाधाए आ रही हैं , उस सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर रिक्त पद पर पुनः उप कार्यक्रम अधिकारी ( मनरेगा ) की नियुक्ति की जाएगी ताकि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का अवरोध ना आये । इसके अलावा बैठक में विद्युत , पेयजल , सड़क आदि मुद्दे छाये रहे।

ब्लॉक प्रमुख ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आम जनमानस की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिये, ताकि आम जन मानस को बार – बार विभागों के चक्कर ना लगाने पड़े ।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी जगदीश चन्द्र पन्त , अध्यक्ष , ग्राम प्रधान संगठन हेमा आर्या , यशपाल आर्या , कृष्ण राघव , कमल गोस्वामी , मनोज चनियाल , लक्ष्मी दत्त पलडिया , लता पलडिया , मन्जू पलडिया , नवीन क्यूरा , कमल जोशी , हरीश पलडिया , दुर्गा दत्त पलडिया आदि मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!