भवाली। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिवस शुक्रवार को नगर पालिका परिषद में हर्षो उल्लास के साथ स्वच्छता संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने समस्त नगर पालिका परिवार के साथ जन्मदिन केक काटकर उनके सीएम धामी की दीर्घायु की कामना के साथ मिष्ठान वितरित किया गया।
वहीं पालिका द्वारा मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को स्वच्छता संकल्प दिवस के रूप में मनातें हुवे नगर के दुगई मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा , अधिशासी अधिकारी संजय कुमार , वरिष्ठ लिपिक पंकज जोशी , प्रियंका जोशी , इन्द्र कपिल , उमा जोशी , मनोज तिवारी , पंकज कुमार , गौरव सिंह नेगी , पवन कपिल , गोविन्द बिष्ट , गणेश पाण्डे , रमेश भट् , राकेश तिवारी एवं पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे ।