नगर निगम हल्द्वानी द्वारा निगम के नव सम्मिलित 27 वार्डों में वर्षा ऋतु में नालियों/नालों की सफाई करने एवं जल भराव की संभावना/घटनाओं से क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एक माह हेतु 60 अतिरिक्त मजदूर तैनात किए गए हैं.आज से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. नगर निगम हल्द्वानी का पूरा प्रयास है कि वर्षा ऋतु में निगम क्षेत्र मे कहीं भी जल भराव ना हो. यदि भारी वर्षा की स्थिति में कहीं जल भराव हो भी तो उस समस्या का त्वरित निदान किया जा सके. नगर निगम हल्द्वानी के के पुराने क्षेत्रों में में पूर्व से कार्मिक,नाला गैंग, विशेष स्वच्छता टीम तैनात हैं. सम्मानित नागरिकों से अपील है कि भवन निर्माण सामग्री, मलवा,कूड़ा, प्लास्टिक आदि नालियों/नालों/गूल /नहर आदि में ना डालें, यदि आपके किसी कार्य के कारण नालियों/नालों/सड़कों पर किसी प्रकार का मलवा /कूड़ा जमा हुआ है तो उसे स्वयं से हटा दें. अन्यथा चालान/जुर्माना की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. आपके सहयोग से हम शहर को स्वच्छ,सुंदर और जल भराव से मुक्त शहर बना सकते हैं.