प्रो.सुनील नौटियाल के जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण संस्थान कोसी में निदेशक नियुक्त होने पर कुविवि शिक्षक संघ कूटा ने दी बधाइयां

Spread the love

जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण संस्थान कोसी अल्मोड़ा ने प्रो.सुनील नौटियाल को संस्थान का निदेशक नियुक्त किया हैं। कैबिनेट की अपॉइन्मेंट कमेटी ने प्रो. नौटियाल के नाम पर मुहर लगाई। मौजूदा समय में प्रो. नौटियाल बंगलुरू के सामाजिक एवं आर्थिक संस्थान में कार्यरत हैं । प्रो. सुनील नौटियाल अलेक्जेंडर वन हम्बोल्ड फेलो जर्मनी ,जे एस पी एस फेलो जापान जेड ए एल एम फेलो जर्मनी एन आई ए फेलो भारत के साथ वर्तमान में बेंगलुरु पारिस्थितिक अर्थशास्त्र और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष हैं। उन्होंने अपना शोध कार्य पीएच डी 1999 में एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त की। डॉ. नौटियाल की विशेषज्ञता सामाजिक पारिस्थितिकी शोध में है और कार्यक्षेत्र में मुख्यत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और संरक्षण सतत विकास के लिए सामाजिक आर्थिक और पारिस्थितिक दृष्टिकोण, उत्पादन प्रणाली विश्लेषण संरक्षित क्षेत्र प्रबंधन और मानव वन्यजीव संघर्ष और सहअस्तित्व भूउपयोग और भू आवरण विश्लेषण, सतत आजीविका विकास पारिस्थितिक मॉडलिंग भूदृश्य अनुसंधान में सुदूर संवेदन और भौगोलिक सूचना प्रणाली की भूमिका, जलवायु परिवर्तन और सामाजिक पारिस्थितिकी विकास की गतिशीलता जैसे शोध विषय शामिल हैं।
उन्होंने 180 से अधिक शोध पत्र और लेख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओ तथा 16 पुस्तके प्रकाशित की हैं। कूटा ने प्रो नौटियाल के निदेशक बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।कूटा की तरफ से प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार ,डॉ. दीपिका गोस्वामी डॉ., दीपक कुमार, डॉ.सोहैल जावेद, डॉ. प्रदीप कुमार,डॉ.पैनी जोशी, डॉ. गगन होती, डॉ. मनोज धोनी, डॉ. सीमा डॉ. रितेश शाह डॉ. ललित मोहन इत्यादि ने खुशी एवं शुभकामनाएं व्यक्त की है।


Spread the love
error: Content is protected !!