भवाली। भीमताल भवाली रोड स्थित घोड़ाखाल तिराहे में पेच भरने के एक माह बाद ही गड्ढे बन गए है। रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोनिवि की पोल खोल दी। विभाग ने एक माह पहले ही नगर में सड़क के गड्ढे भरे थे। दोबारा फिर से मोटर मार्ग पर गड्ढे बनने से स्थानीय व्यापारियों में रोष है।

स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि आये दिन बिभाग गड्डो को मिट्टी पत्थर से भर रहा था। एक महीने पहले भरे गड्ढे एक बारिश होते ही खुल गए। फिर मोटर मार्ग खस्ता हालत में तब्दील हो गई है। जिससे बच्चो बुजुर्गों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।