बेतालघाट– संदिग्ध परिस्थितियों में मिला एक व्यक्ति का शव

Spread the love

बेतालघाट: बेतालघाट में रतौड़ा ऊंचाकोट के घघराड नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
वहीं स्थानीय निवासियों ने बेतालघाट थाना पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज नयाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया और शव को पानी से बाहर निकाला।
पुलिस जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त 52 वर्षीय मदन सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी ऊँचाकोट तल्लागाँव थाना बेतालघाट के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि मृतक आर्मी रिटायर्ड था। वहीं परिजनों से पता चला कि मृतक शराब पीने का आदि था । बीते रोज भी वह शराब के नशे में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया कि प्रथम दृष्टतया मृत्यु पानी मे डूबने से होना प्रतीत हुआ हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारण का पता लग पायेगा ।


Spread the love
error: Content is protected !!