नैनीताल: डीएसबी परिसर में होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

नैनीताल। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा दिनांक 13 जून (मंगलवार) को डीएसबी परिसर नैनीताल में प्रातः 10ः00 बजे से जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसकी जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में युवा काव्य लेखन प्रतियोगिता, युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं संस्कृतिक प्रतियोगिता (समूह) कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कृषि, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, सूचना, कौशल विकास, खेल, औद्योगिक विकास, समाज कल्याण, युवा कल्याण, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, श्रम एवं पर्यटन विभाग की प्रदर्शिनी लगाई जानी है, ताकि विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी जनपद के युवाओं को प्राप्त हो सके। डॉ. तिवारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त कार्यक्रम में अपने विभाग का स्टॉल लगाना करना सुनिश्चित करें।


Spread the love
error: Content is protected !!