भवाली: गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली में पांच दिवसीय एनसीसी कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। 79 एनसीसी बटालियन नैनीताल के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह के दिशा निर्देशन में गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली में पांच दिवसीय एनसीसी कार्यशाला आरंभ की गई जिसमें एनसीसी कैडेटों को सामान्य व विशिष्ट कौशलों पर जानकारी दी गई।
वहीं नायब सूबेदार लक्ष्मण सिंह द्वारा छात्रों को ड्रिल कौशल सिखाया गया। उन्होंने बताया कि कैडेटों को सदैव स्वस्थ, तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर हवलदार नरेंद्र चंद्र ने एनसीसी के कैडेटों को विभिन्न प्रकार के युद्ध कौशल की जानकारी दी। तृतीय अधिकारी भगत सिंह नेगी ने प्राकृतिक व मानवीय आपदाओं के दौरान एनसीसी कैडेटों के कर्तव्य पर व्याख्यान दिया गया। मेजर कैलाश चंद्र लोहनी द्वारा छात्रों को स्वास्थ्य एवं साफ सफाई पर व्याख्यान दिए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा बर्गली ने इस प्रकार के कैंपों के महत्व को बताते हुए शिक्षा के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कौशलों की आवश्यकता के बारे में बताया तथा कैंप के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लगभग 100 एनसीसी कैडेटों ने विशिष्ट कौशलों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित, अंडर ऑफिसर संदीप सिंह, सार्जेंट मेजर अवनी तथा रोहित कुमार मौजूद रहे।