सस्ती स्कूटी के झांसे में फंसे व्यक्ति के साथ हुई ढाई लाख की ठगी

Spread the love

हल्द्वानी। साइबर ठग ने सोशल मीडिया पर सस्ती स्कूटी बेचने की पोस्ट डाली और एक व्यक्ति उसके झांसे में आ गया। जब उसे ठगी का अहसास हुआ तब तक वह करीब ढाई लाख रुपये गंवा चुका था।

दमुवाढूंगा तल्ला प्लॉट निवासी युवक ने सोशल मीडिया पर सस्ती स्कूटी बेचने वाली पोस्ट देखी और विक्रेता के बताए फोन नंबर पर उससे संपर्क किया। उसने बताया कि वह फौजी है और 25 हजार रुपये में अपनी स्कूूटी बेचने को तैयार है। बातों में साइबर ठग ने युवक को पूरी तरह से विश्वास में ले लिया और साथ ही अपना पता तिकोनिया हल्द्वानी बताया। साइबर ठग ने युवक से अपने बैंक खाते में पहले 5000 रुपये डलवाए। उसके बाद हर बार कोई बहाना बनाकर रकम डलवाता रहा। अंत में युवक से ठग ने 245000 रुपये अपने बैंक खाते में डलवाए। युवक को ठग ने बताया कि वह बाकी की रकम उसे स्कूटी देने के समय वापस कर देगा। बाद में जब स्कूटी और बाकी की रकम नहीं मिली तो ठग के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जो बंद आया। काठगोदाम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


Spread the love
error: Content is protected !!