नैनीताल में 8 जनवरी को आयोजित किया जाएगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

Spread the love

नैनीताल। हर वर्ष की तरह इस बार भी ‘नयना ज्योति समिति’ द्वारा एल.वी. कृष्णा फाउंडेशन दिल्ली एवं अंधता निवारण समिति नैनीताल के सहयोग से 8 जनवरी 2023 को नैनीताल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
शिविर में वैशाली गाजियाबाद के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. विनोद तिवारी तथा उनकी टीम द्वारा 8 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से परमा शिवलाल दुर्गा साह धर्मशाला, तल्लीताल में रोगियों की आँखों का परीक्षण किया जायेगा तथा उन्हें आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी।     
मालूम हो की बीते दो वर्षों में कोविड 19 के कारण नेत्र शिविर का आयोजन नहीं हो पाया था। हालांकि इस वर्ष भी कोरोना प्रतिबंधों को देखते हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन के शिविर स्थगित किये जा रहे हैं,लेकिन जांच के दौरान जिन रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह दी जायेगी उनके निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था तिवारी आई सेंटर, नोएडा में ‘नयना ज्योति समिति’ द्वारा की जायेगी।
शिविर में समस्त प्रकार के नेत्र रोगों जैसे कालामोतिया, सफेदमोतिया, भेंगापन, दृष्टिदोष व पर्दे की बिमारी आदि समस्त बिमारियों का निदान किया जायेगा व निःशुल्क सलाह व दवायें दी जायेंगी। शिविर में डॉ. विनोद तिवारी के साथ डॉ. नवीन शर्मा, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीण मोंगरे मौजूद रहेंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!