हल्द्वानी–पोस्टल बैलेट, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट तथा ईवीएम की मतगणना का दिया गया प्रशिक्षण

Spread the love

हल्द्वानी – जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल के निर्देशों के तहत 10 मार्च को होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना के कार्यो मे कोई चूक न हो इसके लिए शुक्रवार को एमबीपीजी कालेज मनोविज्ञान सभागार मे मतगणना कार्य हेतु नियुक्त कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण के रूप दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम(ईटीपीबीएस) की विस्तार से मास्टर ट्रेनरों द्वारा जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी कार्मिक ईटीपीबीएस/उप जिलाधिकारी राहुल साह व नोडल कार्मिक/जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एचबी चंद ने मतदान के दौरान सावधानियों एवं बारीकियों से अवगत कराते हुये प्रशिक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होने मतगणना कार्यो को संयम व लगन और सहनशीलता की अहमियत पर प्रकाश डालते हुये कहा कि त्रुटि रहित मतगणना चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की प्राथमिकता है। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान जो भी दायित्व दिये गये है उनका भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार पालन किया जाए। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान भारत सरकार व राज्य सरकार की कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि मतदान तीन प्रकार से किया गया है जिनमें पोस्टल बैलेट, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट तथा ईवीएम की मतगणना की जायेगी। इसके लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण में तीनो प्रकार की मतगणना के सम्बन्ध मे प्रशिक्षण दिया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!