नैनीताल। इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र द्वारा मंगलवार को नए प्रवेश के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडक्शन कार्यक्रम को क्षेत्रीय निदेशक डॉ.आशा शर्मा, उपनिदेशक डॉ.रंजन कुमार, सह निदेशक डॉ.जगदम्बा प्रसाद ने संबोधित किया और संचालन प्रो. ललित तिवारी द्वारा किया गया।
इस दौरान डॉ. आशा शर्मा ने बताया कि इग्नू से लगभग 71लाख विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। विदेशों में भी इग्नू के अध्यन केंद्र है और 280से अधिक पाठ्यक्रम हैं। बताया कि इग्नू वर्तमान में नाक से A ++ ग्रेड प्राप्त है और 24 चैनल का नोडल भी इग्नू है, इसके 56 क्षेत्रीय केंद्र हैं। कहा कि ट्वीटर , यूट्यूब तथा टेलीग्राम के माध्यम से भी इसकी पढ़ाई की जा सकती है। वर्तमान सत्र में डीएसबी परिसर केंद्र से 201विद्यार्थी पंजीकृत हैं, तथा दिसंबर 2021 की परीक्षाएं 4 मार्च से होने वाली हैं। इग्नू से संबधित जानकारी फेसबुक तथा ऑनलाइन नोटिस बोर्ड से भी ले सकते हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए पंजीकृत विद्यार्थियों को कोर्स से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध करवाना है। विद्यार्थियों को स्टूडेंट मैनेजमेंट सिस्टम से मुख्यता परिचय करवाया गया, विद्यार्थी कैसे परिचय पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, असाइनमेंट कैसे बनाना है , अपना पासवर्ड कैसे बना सकते है आदि पर व्यापक प्रकाश डाला गया। इग्नू ई कंटेंट ऐप का महत्व भी बताया गया कि विद्यार्थी इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। तथा इसके उपयोग से विभिन्न जानकारी ले सकते है, साथ ही यह भी बताया गया कि ऑनलाइन विषय सामग्री को कैसे डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है।
जिसके बाद प्रो.ललित तिवारी ने इस प्रोग्राम में प्रतिभाग करने वाले सभी अतिथियों, विद्यार्थियों तथा सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक सहायक निदेशक इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून डीएसबी परिसर केंद्र के समन्वयक प्रो.ललित तिवारी, सहायक समन्वयक डॉ. विजय कुमार, नंदबल्ल्भ पालीवाल, ध्रुव कांडपाल,अनमोल,रेनू,भावना,रश्मि,कमलेश,अनुराग यशोधरा सहित लगभग 75विद्यार्थी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।