भवाली: नगर के घोड़ाखाल रोड में स्थित तीन मोड़ क्षेत्र में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। काफ़ी देर तक कहासुनी होने के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बड़ गया कि दोनों पक्ष भवाली कोतवाली पहुंच गए।
जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए और पुलिस को तहरीर सौंपते हुए एक दूसरे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
कोतवाल संजय गर्बयाल ने तीन मोड़ निवासी दोनों पक्षों को शांत कराते हुए एक सप्ताह के भीतर जमीन संबंधी दस्तावेज लाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोतवाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। दोनों पक्षों द्वारा जमीन संबंधित दस्तावेज लाने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।