वीकेंड के दौरान भक्तों की भीड़ को देखते हुए कैंची धाम के लिए यातायात का मास्टर प्लान तैयार, ये रहेगी व्यवस्था  

Spread the love

नैनीताल: आईजी कुमाऊं डाॅ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया सीएम के निर्देश पर पर्यटक सीजन और वीकेंड के दौरान कैंची धाम में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में कैंची धाम के लिए यातायात का मास्टर प्लान तैयार किया गया है जिसे सप्ताहांत या भीड़ बढ़ने पर लागू किया जाएगा।
 
आईजी ने बताया कि कैंची धाम में स्थित पार्किंग के खाली होने पर सामान्य दिनों की तरह ही भवाली व कैंची धाम क्षेत्र में पर्यटकों के वाहन बिना किसी रोकटोक के आ जा सकेंगे और पर्यटकों के वाहनों को कैंची धाम परिसर की पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। बताया कि कैंची धाम परिसर की पार्किंग के पैक होने पर कैंची धाम मंदिर से दो किमी पहले भवाली की ओर सड़क किनारे बांयी तरफ चौड़ी जगह पर वाहनों को पार्क कराया जाएगा। वहां से पर्यटकों को मंदिर के लिए पैदल भेजा जाएगा।
 
वीकेंड या पर्यटन सीजन में ये रहेगी व्यवस्था
कैंची धाम परिसर की पार्किंग और भवाली की ओर सड़क किनारे की पार्किंग के भरने पर भीमताल की ओर से कैंची को जाने वाले वाहनों को रामलीला मैदान भवाली में पार्क कराया जाएगा। वहां से कैंची के लिए शटल सेवा चलाई जाएगी। नैनीताल व ज्योलीकोट की ओर से कैंचीधाम आने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली सैनिटोरियम के पास अर्द्धनिर्मित रातीघाट मार्ग पर पार्क कराया जाएगा। वहां से पर्यटकों को शटल सेवा से कैंची धाम पहुंचाया जाएगा।
 
अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले हल्के वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर रामगढ़, भवाली, रामगढ़ तिराहा और भीमताल होते हुए हल्द्वानी को भेजा जाएगा। हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले हल्के वाहनों को भीमताल, भवाली, रामगढ़ और क्वारब होते हुए अल्मोड़ा भेजा जाएगा।
 
हल्के वाहन यहां से जाएंगे
हल्द्वानी से बेतालघाट व रानीखेत जाने वाले हल्के वाहन भवाली तिराहा से कैंची धाम होते हुए जाएंगे। बेतालघाट व रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले हल्के वाहन कैंची धाम से भवाली तिराहा, मस्जिद तिराहा भवाली, ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी जाएंगे।
 
हल्द्वानी से चंपावत/पिथौरागढ़ जाने वाले वाहन खुटानी बैंड से डायवर्ट होंगे। अल्मोड़ा से रामनगर, काशीपुर, दिल्ली, देहरादून आदि को जाने वाले वाहनों को खैरना पुल से डायवर्ट कर बेतालघाट होते हुए भेजा जाएगा।
 
अल्मोड़ा से आने वाले भारी वाहनों को क्वारब पर रोका जाएगा और हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहनों को गौलापार में रोका जाएगा। खैरना व रानीखेत से आने वाले भारी वाहनों को भी खैरना पुल से रानीखेत रोड पर रोका जाएगा। यह वाहन रात्रि 11 बजे से सुबह छह बजे तक ही चलेंगे।
 
कैंची में पार्किंग व्यवस्था
– कैंची धाम परिसर में वाहन क्षमता 180
– कैंची धाम से भवाली की ओर चौड़ी सड़क पर वाहन क्षमता 150
-पनीराम ढाबा कैंची धाम से 1.5 किमी अल्मोड़ा मार्ग की ओर वाहन क्षमता 50
– भवाली रामलीला मैदान वाहन क्षमता -280
– भवाली सेनिटोरियम के पास अर्द्धनिर्मित रातीघाट मार्ग पर वाहन क्षमता- 300

Spread the love
error: Content is protected !!