नैनीताल। नैनीताल की भवाली रोड में बीते दिनों एक युवक के साथ कुछ अन्य युवको द्वारा लूटपाट की घटना सामने आई थी। जिस पर युवक ने तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन पांच युवकों द्वारा लूटपाट करने के पीछे का मामला कॉलगर्ल से सम्बंधित निकला। जिससे इस मामले में अब नया मोड़ आ गया हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते तीन अप्रैल की रात भवाली रोड में गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश निवासी मोहित के साथ चार युवकों ने लूटपाट कर उसकी डस्टर कार और नगदी लूट ली थी। जिसके बाद गौतम ने तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी जिस पर तल्लीताल पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 24 घन्टे के अंदर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इधर , सूत्रों से पता चला कि यह मामला कॉलगर्ल से सम्बंधित है। लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले पांचों युवक नैनीताल में ही एक लीज पर होटल चलाते है और यह युवक हमेशा एजेंट से कॉलगर्ल मंगाते रहते है। इस बार भी युवको ने पैसे देकर एजेंट से कॉलगर्ल मंगाई जिसपर एजेंट ने तीन अप्रैल को कॉलगर्ल भेजने को कहा लेकिन कॉलगर्ल नही भेजी जिस पर युवको ने एजेंट को भवाली रोड पर बुलाया और उसके साथ लूटपाट कर दी।
सीओ सन्दीप नेगी ने बताया कि यह युवक एजेंट से ही हमेशा कॉलगर्ल मंगाते है।लेकिन जब इस बार पैसे देने के बाद भी एजेंट ने इन्हें कॉलगर्ल नही भेजी तो युवकों ने मिलकर एजेंट के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।