नैनीताल : ब्लॉक प्रमुख ने पेयजल संकट क्षेत्र का किया निरीक्षण, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

Spread the love

नैनीताल। भीमताल ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने भीमताल ज्योलिकोट  क्षेत्र दुर्गापुर श्रोत का जल संस्थान विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ पेयजल संकट के चलते स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल शुद्ध पेयजल उपलव्ध कराने के निर्देश दिए।
बता दें कि पूर्व में कुछ दिनो पहले श्रोत में शिवर गिरने की शिकायत मिली थी उसी संदर्भ में गुरू बार को ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियो व विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया। दूषित वाले श्रोत से पानी आपूर्ति बंद करने के निर्देश दिए श्रोत को तत्काल साफ करने के बाद ही पेयजल लाइन को यहां से जोडऩे के निर्देश दिए हैं वर्तमान में दूषित वाले श्रोत को रोड की ओर काट दिया गया है। ब्लॉक प्रमुख ने कठोर शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा विभाग इस पर बिलकुल भी लापरवाही न बरते वर्तमान में जिस स्थान पर दूषित श्रोत है उसे तत्काल सफाई करे गंदगी फैलाने वालो का चालाना किया जाए विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने को निर्देश दिए हैं। इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, ग्राम प्रधान अमित कुमार, मनोज चनियाल, हरगोविंद रावत, शेखर भट्ट, दिनेश जीना, सहायक अभियंता जल संस्थान आर पी डोवाल तथा आर सी पाठक आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!