नैनीताल– स्वतंत्रता दिवस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने वरिष्ठ नागरिकों को नैनीताल रत्न की उपाधि देकर किया सम्मानित

Spread the love

नैनीताल। व्यापार मंडल तल्लीताल द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान 9 बजे गांधी चौक पर ध्वजारोहण किया गया तथा देशभक्ति के नारे तथा गाने गए । जिसके बाद 10 बजे काबीना मंत्री रेखा आर्य तथा विधायक नैनीताल सरिता आर्या द्वारा निम्न वरिष्ठ नागरिकों को नैनीताल रत्न की उपाधि देकर सम्मानित किया गया – जसिमें बिहारी लाल साह, भारत लाल शाह, रवैल सिंह आनंद, जॉन बरनार्ड, अनीस, सईद अहमद, लक्ष्मी देवी ,ओ पी साह
पुष्पा साह को सम्मानित किया।

जिसके बाद बाज़ार क्षेत्र में अनेक रंगारंग खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें रसगुल्ला, पेप्सी , पेस्ट्री तथा बन टिक्की खाने का कंपटीशन आयोजित किया गया ।

तीन वर्गो में बोरा रेस आयोजित की गई।

महिला वर्ग
प्रथम उर्मी बिष्ट
द्वितीय किरन साह
तृतीय नीमा रौतेला

पुरुष वर्ग
प्रथम अक्षत साह
द्वितीय ज़ैद
तृतीय रजा एवं हर्ष साह

बच्चों के वर्ग में
प्रथम दीपांशु
द्वितीय माही
तृतीय अनूवीर

म्यूजिकल चेयर रेस महिला वर्ग प्रथम मंजू लोनी पंत
द्वितीय मोना
तृतीय पलक नारंग

बच्चों के वर्ग में
प्रथम उत्कर्ष सिंह बिष्ट
वित्तीय दीपांशु कुमार
तृतीय ह्रिद्यांशू पन्त

रस्सा खेंच प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नगद 51OO के विजेता रहे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मल्लीताल इकाई तथा रनर अप रहे 2100 का नगद इनाम जीतने वाले तल्लीताल के युवा व्यवसाईयों की टीम।

बच्चों का मुख्य आकर्षण वाली फैंसी ड्रेस कंपटीशन में जूनियर वर्ग में
प्रथम अवर्णिका जोशी
द्वितीय प्रतिष्ठा बोरा
तृतीय कायरा कमल

दो संतावना पुरस्कार भाग्येश और परी बिष्ट को दिए गए

सीनियर वर्ग में मनमोहक नृत्य करके समृद्धि बिष्ट ने सबका मन मोह लिया तथा प्रथम पुरस्कार की विजेता रही।
द्वितीय पुरस्कार वैद्य उप्रेती को मिला तथा
तृतीय पुरस्कार काव्यांश को दिया गया।

व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ समारोह को सफल बनाया पुरस्कार वितरण करने में तल्लीताल बाजार सभासद श्रीमती प्रेमा अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती खेतवाल तथा मुन्नी तिवारी सईद अहमद जी आदि मौजूद थे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद फैज़ के साथ युवा व्यापारी श्री धीरज पंत जी , सुमित पंत ने किया।
समारोह को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों/ प्रतिभागियों / तथा दर्शकों का धन्यवाद व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने किया और बच्चों को देशभक्ति, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता की सीख देते हुए उनसे इस राह पर चलने का वायदा लिया। सभी का धन्यवाद दिया और सभा का समापन किया।

समस्त कार्यक्रम का संचालन व्यापार मंडल महामंत्री अमनदीप सिंह ने किया।

समारोह की सफलता में योगदान देने वाले पदाधिकारी तथा व्यापारी –
उपाध्यक्ष नासिर खान महिला उपाध्यक्ष कुमारी ममता जोशी कोषाध्यक्ष हरीश लाल ,
उप सचिव जयंत उप्रेती, अक्षत साह
मयंक साह, नीरज पंत
पार्थ साह इत्यादि मौजूद थे।
आयोजन में सहभागी
गंगा स्टोर
ओम स्वीट्स
एडविस्टा
नीरू रैस्टोरैंट
स्पाइसी अफेयर
बेकर्स कौर्नर
पूरन पान भंडार
हरीश स्टोर
साह पुस्तक भण्डार

समारोह के अंत में बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!