नैनीताल। मनोनीत सभासद राहुल पुजारी ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन देते हुए कहा की एक तरफ जहां नगर के सूखाताल झील का पुनर्निर्माण कर पर्यावरण को सदृढ़ करने व पर्यटन को बढावा दिये जाने का कार्य जोरों से चल रहा है, तो वही दूसरी ओर नैनीझील को रिचार्ज करने वाले नाले के माध्यम से वर्तमान में क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों/ चेंबरो के सहारे सारी गंदगी झील में समाहित हो रही हैं।
जिससे पर्यावरण एवं पर्यटन की दृष्टि से बनाई जा रही सूखाताल झील को सीवर ताल में तब्दील होने में देरी नहीं लगेगी। जिसपर इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मनोनीत सभासद राहुल पुजारी ने जिलाधिकारी से झील में फैलती गंदगी और उससे फैलने वाले संक्रमण को देखते हुए इस गंभीर समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने के दिशा निर्देश देने की अपील की हैं।