नैनीताल– किशोर – किशोरियों ने कोतवाली का भ्रमण कर करीब से जानी कार्यशैली

Spread the love

नैनीताल। मंगोली के विमर्श चाइल्ड हेल्प लाइन संस्था के बच्चों ने पहली बार मल्लीताल कोतवाली का भ्रमण किया और कोतवाली की कार्यशैली व क्रियाकलापो के बारे में जानकारी ली।
मंगलवार को मंगोली विमर्श चाइल्ड हेल्प लाइन संस्था की सदस्य भावना कनवाल द्वारा संस्था के बच्चों को कोतवाली भ्रमण के लिए लाया गया। जहाँ पर मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल प्रीतम सिंह द्वारा बच्चों को कोतवाली के प्रत्येक विभागो की जानकारी दी। जिसमें महिला डेस्क, कम्प्यूटर रूम , कैदी खाना, बैरक, समेत महिला अपराध, बाल अपराध व घरेलु हिंसा समेत अन्य सामाजिक मुद्दों की जानकारी दी गई। तो वहीं बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और नशे से दूर रहने को कहा।
इन दौरान कोमल मेहरा, एकता, सपना, अलका ,ममता समेत अन्य बच्चे मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!