नैनीताल। कुमाऊं विवि के मुख्य परीक्षा नियंत्रक
डा.महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि शनिवार को विवि की ओर से कई कक्षाओं के
परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं।
डा.राणा के मुताबिक शनिवार को परीक्षा अनुभाग की ओर से करीब दो दर्जन से
भी अधिक कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। बता दें डा.राणा की
ओर से जब से मुख्य परीक्षा नियंत्रक का दायित्व सँभाला गया है तब से वह
लगातार बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा परिणामों को तेजी
से निकाल रहे हैं जिससे छात्रों को अगली क क्षा में प्रवेश लेने में
परेशानी न हो।