नैनीताल– मां नंदा – सुनंदा के जयकारों के साथ कदली वृक्ष का हुआ नगर में भ्रमण, कल शुरू होगा मूर्ति निर्माण

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी में 120वें मां नंदा देवी महोत्सव 2022 का विधिवत शुभारंभ हो गया हैं। आज शुक्रवार को ज्योलिकोट के भल्यूटी ग्राम से कदली वृक्ष का आगमन हुआ। जहां कदली वृक्ष की पहले सुखाताल में पूजा अर्चना की तत्पश्चात वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। वैष्णव देवी मंदिर में अक्षत एवम फूल बरसाए गए। इस दौरान पूरा शहर मां नंदा सुनंदा के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने हर हर महादेव ,जय अम्बे भवानी के साथ ही झोड़ा नृत्य किया गया। यात्रा में जल संस्थान परिवार द्वारा पूरी आलू बाटे गए। वहीं कदली वृक्ष नगर भ्रमण में नगरपालिका इंटर कॉलेज , नैनी पब्लिक स्कूल , सी आर एसटी इंटर कॉलेज ,सरस्वती शिशु मंदिर ,बालिका विद्या मंदिर ,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ,मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के साथ श्री कृष्ण मुरारी बैंड ,जगदीश बैंड तथा दसौली पिथौरागढ़ की चोली दल ने जमकर धूम।मचाई ।

बता दें की कदली वृक्ष के नगर में आगमन के बाद कल शनिवार से मंदिर परिसर में मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कदली भ्रमण में विधायक सरिता आर्य प्रेमा अधिकारी भुवन बिष्ट मुकुल जोशी नवीन पांडे गोधन बिष्ट रानी सह दीपिका बिनवालका जोशी सहित श्री राम सेवक सभा की कार्यकारणी की तरफ से मनोज साह अध्यक्ष,मनोज जोशी उपाध्यक्ष, जगदीश बावड़ी महासचिव ,विमल चौधरी उपसचिव ,विमल साह कोषाध्यक्ष ,राजेंद्र बजेठा प्रबंधक, मुकेश जोशी कार्यकारणी सदस्य, हिमाशु जोशी, भीम सिंह कार्की,अशोक साह,, चंद्र प्रकाश साह,राजेंद्र लाल साह, कमलेश ढोंढियाल,,ललित साह,घनश्याम लाल साह एवम प्रो.ललित तिवारी के सम्मलित रहे। कार्यकारणी सदस्य के अतिरिक्त शहर के गणमान्य लोग तथा भारी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया।


Spread the love
error: Content is protected !!