नैनीताल। शहर की माल रोड पर अवैध और नियम विरुद्ध तरीके से फड़ लगाने वालों के खिलाफ नगर पालिका ने शनिवार देर शाम चालानी कार्रवाई की। पालिका की टीम ने 6 के खिलाफ 6350 रुपये की चालानी कार्रवाई कर उनका सामान जब्त कर लिया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि मॉल रोड पर बाहरी क्षेत्र से आ रहे लोगों के द्वारा बिना सत्यापन के अवैध रूप से दुकानें चलाई जा रही हैं। साथ ही मॉल रोड पर बिना स्वीकृति के साइकिल चलवाई जा रही हैं। जिससे यातायात बाधित होने के साथ ही राहगीरों को दिक्कतें भी हो रही हैं। जिसपर पालिका की टीम ने 6 साइकिल व अन्य सामान जब्त करने की कार्रवाई करते हुए मॉलरोड पर व्यवसायिक गतिविधियां ना करने की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रभारी टीएस सुनील खोलिया, टीआई हिमांशु चंद्रा, मोहन चिलवाल,दीपराज राजन जोशी समेत अन्य लोग मौजूद थे।