नैनीताल– नारायण नगर में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध को लेकर अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने ली बैठक, कहा प्लांट स्थापित करने के लिए ग्रामीणों को विश्वास में लेना जरूरी

Spread the love

नैनीताल। नारायण नगर में बन रहें कूड़ा निस्तारण प्लांट का मामला आयोग के पास पहुंचने पर अनूसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने मंगलवार को जिला प्रशासन,नगरपालिका और क्षेत्रीय सभासद संग पालिका सभागार में बैठक की।
जिसमें यह तय किया गया की जब तक पालिका द्वारा क्षेत्रवासियों को पूरी तरह विश्वास में नहीं लिया जाता तब तक प्लांट का निर्माण नहीं किया जायेगा, इसके साथ ही तब तक नारायण नगर के क्षेत्रवासियों का धरना भी स्थगित रहेगा।
मालूम हो की पालिका द्वारा करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से नगर के समीपवर्ती क्षेत्र नारायण नगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया जा रहा हैं, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, ग्रामीणों का कहना हैं की जहां प्लांट स्थापित हो रहा हैं उसके आस पास आबादी निवास करती हैं, जहां कई प्राकृतिक जल स्रोत भी हैं, वहीं उसके समीप ही बॉटनिकल गार्डन भी है, और प्लांट के बनने से क्षेत्र में गंदगी फैलेगी,साथ ही इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुचेगा।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर के डॉ. सुनील ढाली और उनकी टीम द्वारा इस प्रोजेक्ट अमृतम को पालिका के सहयोग से नारायण नगर में बनाया जा रहा हैं। प्रोजेक्ट हेड डॉ. ढाली ने बताया की इस कूड़ा निस्तारण प्लांट से क्षेत्र में कोई भी गंदगी और प्रदूषण नहीं फैलेगा, इसके साथ ही इसका आबादी और जल स्रोतों पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा।
वहीं इस मामले में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा की इस प्रोजेक्ट का अनूसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र से कोई भी संबंध नहीं हैं, कहा की उस क्षेत्र में प्लांट लगाने का प्रस्ताव पालिका बोर्ड बैठक में पास किया गया था। जिसमें क्षेत्रीय सभासद ने भी अपनी सहमति प्रदान की थी। जिसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की गई।
जिसपर अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष गोरखा ने कहा की पालिका द्वारा एक बार फिर से बोर्ड बैठक कर इस प्रस्ताव को लाया जाए और इस पर गहनता से विचार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा पालिका द्वारा क्षेत्र में जाकर ग्रामीणो को प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार पूर्वक बताना होगा और उन्हें विश्वास में लेना होगा। जिसके बाद ही वहा प्लांट स्थापित किया जा सकेगा, लेकिन अगर ग्रामीण फिर भी इसका विरोध करते हैं तो किसी अन्य जगह भूमि की तलाश की जाए। कहा की क्षेत्र में जबरदस्ती प्लांट को संचालित नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही जब तक इस संबंध में पालिका और ग्रामीणों के बीच सहमति नहीं बनती तब तक धरना भी स्थगित किया जाएगा।
वहीं इस मामले में क्षेत्रीय सभासद भगवत रावत ने कहा की कूड़ा निस्तारण प्लांट के संबंध में की गई शिकायत का आयोग ने संज्ञान लिया जिसपर आयोग के उपाध्यक्ष गोरखा द्वारा बिना ग्रामीणों को विश्वास में लिए प्लांट न लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसपर उन्होंने कहा की उनके द्वारा उपाध्यक्ष गोरखा से मामले में मध्यस्थता करने को कहा गया हैं,जिसके बाद वह अपना धरना समाप्त कर देंगे।
इस दौरान एसडीएम राहुल साह, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, ईओ आलोक उनियाल, सभासद मोहन नेगी, गजाला कमाल, रेखा आर्या, निर्मला चंद्र, मनोज जगाती, मनमोहन कनवाल, दीक्षा भट्ट, भास्कर सिंह बोरा व डॉ. हिमानी तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!