नैनीताल : राम सेवक सभा ने नंदा देवी महोत्सव को लेकर लिए यह अहम निर्णय

Spread the love

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा की आम सभा की बैठक संपन्न हुई जिसमें 2023 के श्री नंदा देवी महोत्सव श्री राम लीला महोत्सव के साथ निर्णय लिया गया कि 18जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक शिव पुराण का आयोजन सभा भवन में आयोजित होगा । बैठक में तय किया गया की श्री नंदा देवी महोत्सव 20से 27सितंबर तक आयोजित होगा जिस हेतु आम जनों के साथ बैठक की जाएगी । श्री राम लीला महोत्सव इस वर्ष 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित होगा जिस हेतु 20 जून को सुंदरकांड के बाद तालीम की तिथि तय होगी । श्री राम सेवक सभा पहली बार सावन के महीने में शिव पुराण का आयोजन करेगी जिसे 18से 24 जुलाई तक आयोजित किया जाना है शिव पुराण में प्रतिदिन पार्थिव पूजन के साथ कथा पुराण का वाचन भी होगा जिसमें सभा ने आप सभी भक्तो को आमंत्रित किया है। बैठक में कार्यक्रमों हेतु पूर्व बजट भी प्रस्तुत किया गया । बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष
मनोज साह , संचालन महासचिव जगदीश बावड़ी ने किया ।बैठक में संरक्षक गिरीश जोशी , उपाध्यक्ष अशोक साह
पूर्व अध्यक्ष ,मुकेश जोशी , डॉक्टर किरण साह , प्रबंधक बिमल चौधरी विमल साह , ,राजेंद्र बिष्ट , पूर्व महासचिव राजेंद्र लाल साह अमर साह ,डॉक्टर मोहित सनवाल ,चंद्र प्रकाश साह, ,गोविंद बिष्ट ,प्रवीण साह, घनश्याम लाल साह ,कैलाश जोशी , हिमांशु जोशी ,प्रो ललित तिवारी उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!