नैनीताल– रन टू लिव संस्था ने किया मैराथन का आयोजन, पुरुष वर्ग में संजय तो महिला वर्ग में एकता ने जीती 11वीं मानसून माउंटेन मैराथन

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल में रन टू लिव संस्था द्वारा आयोजित 11वीं मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिने अभिनेता हेमंत पांडे द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए दुबई,गुवाहाटी,पुणे,मुंबई,हरियाणा,दिल्ली,पंजाब, राजस्थान, से आरसी के जवान, उत्तराखंड पुलिस के जवान, स्कूली छात्रों व स्थानीय लोगो सहित लगभग 700 प्रतिभागियों मैराथन में दौड़ लगाई। रेस में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगिरी के महिला और पुरुष वर्ग में स्कूल, हॉस्टल और फौजियों ने प्रतिभाग किया। रेस का फ्लैग ऑफ बॉलीवुड कलाकार हेमंत पाण्डे, विधायक सरिता आर्या, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एस.एस.पी.पंकज भट्ट ने किया।

रविवार को आयोजित हुई 11 वीं मैराथन में 21 किमी अंडर 50 पुरुष वर्ग में संजय तवर प्रथम, परवीन सिंह द्वितीय , शिवा कुंडू तृतीय, वीरेंद्र कुमार चतुर्थ व राघव शर्मा ने पांचवा स्थान हासिल किया। महिला 21 किमी अंडर 50 महिला वर्ग में एकता प्रथम, अर्पिता सैनी द्वितीय, स्नेहल बिष्ट तृतीय, रूबी कश्यप चतुर्थ, मनीषा पांचवा स्थान प्राप्त किया। 50 से 60 वर्ग में 21 किमी में प्रथम चरण सिंह , द्वितीय कैलाश मेहरा, तृतीय नवीन चन्द्रा रहें। 60 से ऊपर वर्ग में शिवेंद्र सिंह प्रथम अशोक कुमार शर्मा द्वितीय, जीसीएस तृतीय स्थान पर रहें। 10 किमी में अंडर 50 वर्ग से सतीश प्रथम, मानस मलारा द्वितीय, विपिन जोशी तृतीय रहें। अंडर 50 महिला वर्ग में माया कुमारी प्रथम, तनु शर्मा द्वितीय, राधा तृतीय स्थान पर रहें। वही 50 से ऊपर वर्ग में कुतुबद्दीन प्रथम , मोहम्मद उस्मान द्वितीय, महेंद्र तृतीय, स्थान पर रहें।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी, अपर जिला अधिकारी शिवचरण द्विवेदी,अशोक कुमार जोशी,एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार नवाजिश खालिक, हरीश तिवारी, पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत संगीता आर्य, गुड्डू बिष्ट, हेमंत बिष्ट,वीरू ह्यांकी, भुवन बिष्ट,मनीष जोशी, आलोक साह, भूपाल नयाल, विनोद पंत, बालम मेहरा, मनोज कुमार,अश्विनी साह , हरीश नयाल , शाहिद अली , धर्मेंद्र शर्मा , विनोद पांडे , रवि कांत , भानु साह , समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!