नैनीताल– स्कूल व धार्मिक स्थल के समीप से शराब की दुकान हटाने को लेकर सभासदों ने आबकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल। नगर पालिका के सभी सभासदों ने गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में खुली अंग्रेजी शराब की दुकान को क्षेत्र से हटाने को लेकर मंगलवार को आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में सभासदों ने आबकारी अधिकारी रेखा जुयाल भट्ट को अवगत कराया कि मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने से आस पास की जनता पर इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है, जबकि क्षेत्र के समीप मंदिर, मस्जिद, आर्य समाज मंदिर, स्कूल व अस्पताल सहित कई अन्य धार्मिक स्थल मौजूद है। बताया की पूर्व में भी उच्च न्यायालय व शासन द्वारा गाड़ी पड़ाव क्षेत्र से शराब की दुकान को आवासीय क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थानों एवं धार्मिक स्थलों से उचित दूरी पर स्थापित किए जाने के निर्देश दिए थे लेकिन विभाग द्वारा इसे नजरअंदाज करते हुए अब तक इस पर किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने से उच्च न्यायालय व शासन द्वारा दिये गए आदेशो का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। सभासदों ने एकमुश्त होकर कहा कि जिस स्थान पर शराब की दुकान खोली गई है वह उच्च न्यायालय कार्यालय, आयुक्त कुमाऊँ मंडल आदि अतिविशिष्ट संस्थानों को जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है। जिसे क्षेत्र से हटाने को लेकर समस्त सभासदों ने आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सभासद गजाला कमाल, प्रेमा अधिकारी, सागर आर्य,राजू टांक,पुष्कर बोरा, ,निर्मला चंद्रा,रेखा आर्य सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!