नैनीताल – युवक ने 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी को लेकर कोतवाली में दी तहरीर

Spread the love

नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवक ने बिजली पानी की फिटिंग का काम करने वाले युवक पर 40 हज़ार रुपये एडवांस लेकर काम शुरू न करने व पैसे वापस न देने का आरोप लगाते हुए मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी मोहित चंदोला ने बताया कि उनके द्वारा कैम्प साइड में बिजली, पानी की फिटिंग करने के लिए उन्होंने मल्लीताल निवासी एक युवक को काम के लिए एडवांस 40 हज़ार रुपये दे दिए थे। जिसके बाद उक्त युवक ने जल्द ही फिटिंग करने की बात कही और काम शुरू नही किया। समय बीतने पर युवक काम न करने के बहाने बनाते रहा और पैसे लेकर गायब हो गया। पीड़ित युवक द्वारा उक्त युवक से फोन कर पैसे वापस देने की बात कही गई तो युवक द्वारा उन्हें पैसे लौटाने की बात कहकर टालता रहा, एक महीना बीत जाने के बाद भी युवक ने उनके पैसे नही लौटाए जिस पर मोहित ने उसके घर जाकर पूछताछ करनी चाही लेकिन युवक का कुछ पता नही चला पाया। घरवालों के अनुसार युवक एक हफ्ते से घर नहीं आया जिस पर पीड़ित युवक ने कई बार उक्त युवक को फोन कर पैसे मांगने की कोशिश की लेकिन उसे किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद पीड़ित युवक द्वारा मल्लीताल कोतवाली में उक्त व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!