नैनीताल– ग्रामीणों ने बिल्डर पर लगाया पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

Spread the love

पहाड़ जल जंगल जमीन पर अब बाहरी लोगों का कब्जा होते जा रहा है, ऐसा ही एक मामला अब नैनीताल जिले के रामगढ़ से आया है। जिसको लेकर रामगढ़ के बसंत सिंह दरम्वाल ,  विपिन सिंह दरम्वाल  , नंदन सिंह दरम्वाल , नरेंद्र सिंह दरम्वाल ,   पवन सिंह दरम्वाल  , गौरव बिष्ट सहित दर्जनों ग्रामीण उप जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। एसडीएम  राहुल शाह से मुलाकात कर उन्होंने बताया कि दिल्ली के बिल्डरों ने उनकी पुश्तैनी भूमि पर कब्जा कर लिया है और धीरे-धीरे करके वह आसपास की जमीनों को भी अपनी जमीन के साथ बाउंड्री बढ़ा रहा है। ग्रामीणों ने बताया की कुछ समय पहले खरीदी हुई जमीन के बाद अब बिल्डर की आसपास के क्षेत्र पर भी नजर है।

वही उप जिलाधिकारी राहुल शाह  इस पूरे मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिल्डर लगातार उन्हें धमकी भरे फोन कर रहा हैं,बताया की वहीं उप जिलाधिकारी के मिलने के बाद ग्रामीणों में एक उम्मीद जगी है।


Spread the love
error: Content is protected !!