नैनीताल : नव वर्ष के पहले दिन पर्यटकों से गुलजार रहा नैनीताल , धार्मिक स्थलों में की पूजा अर्चना

Spread the love

नैनीताल। शहर में नव वर्ष-2024 के पहले दिन यानी सोमवार
को स्थानीय लोगों के साथ ही देश के विभिन्न शहरों से नैनीताल में थर्टी
फस्ट व न्यू ईयर मनाने पहुंचे पर्यटकों ने नगर के मंदिरों में जाकर विशेष
पूजा अर्चना की। दूसरी ओर पर्यटकों ने नगर के दर्शनीय स्थलों के दीदार
किए। पर्यटकों की भीड़-भाड़ से दिनभर रौनक बनी रही।
लोगों व पर्यटकों ने नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल श्री मां नयना देवी
मंदिर, श्री मां पाषाण देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर, स्नोव्यू स्थित देव
मंदिर, माल रोड स्थित शिव मंदिर, चिडियाघर स्थित गंगनाथ मंदिर, हल्दवानी
रोड स्थित मंदिरों के साथ ही गुफा महादेव के अलावा अन्य मंदिरों में जाकर
पूजा अर्चना की,साथ ही उन्होंने नैनीताल शहर व विश्व शांति के लिए विशेष
प्रार्थना की। तिबत्ती व भोटिया समुदाय के लोगों ने सुख निवास स्थित बौध
मठ में पूजा अर्चना की। कुल मिलाकर नगर तथा आस पास के सभी धार्मिक स्थलों
में दिनभर भक्तों की भीड़ भाड़ से मंदिरों तथा उनके आस पास का वातावरण
पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा। इसके साथ ही लोगों ने गुरुद्वारा तथा चर्च
में जाकर भी पूजा अर्चना की।
पर्यटकों ने नैनी झील में नौका विहार करने के साथ ही दर्शनीय स्थलों के
दीदार किए। नगर के सूखाताल स्थित कुमंविनि के केव गार्डन में 523
पर्यटकों ने प्राकृतिक गुफाओं के दीदार किए। इसके साथ ही
नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग स्थित वुडलैेड वाटर फाल में 542 पर्यटकों
ने मौज मस्ती की। नारायण नगर स्थित हिमालयन बाटनिकल गार्डन में 125
पर्यटकों ने भ्रमण किया। इसके साथ ही चिडियाघर में 1270 वयस्क, 62 बच्चों
तथा एक वरिष्ठ नागरिक ने भ्रमण किया। इसके साथ ही पर्यटकों ने सरिताताल,
खुर्पाताल, स्नोव्यू, किलबरी,हिमालय दर्शन समेत अन्य दर्शनीय स्थलों के
दीदार किए। नैनीताल शहर के साथ ही पर्यटकों ने समीपवर्ती कैंची धाम,
घोड़ाखाल मंदिर समेत भवाली, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, श्यामखेत, गागर
तथा मुक्तेश्वर तथा रामगढ़ समेत अन्य दर्शनीय स्थलों के दीदार किए।


Spread the love
error: Content is protected !!