नैनीताल : सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love

हल्द्वानी । एमबीपीजी कालेज चुनाव कार्यालय में सभी विधान सभाआें के EVM Commisioning  का स्थलीय निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने सभी सहायक रिटर्निंग आफिसरों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
     सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार ने सहायक रिटर्निंग आफिसरों से कहा कि  EVM Commisioning  के दौरान राजनैतिक पार्टी एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर उपस्थित पंजिका मेंं अंकन अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें, तथा EVM Commisioning  की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी भी कराना सुनिश्चित करें। सामान्य प्रेक्षक द्वारा सभी विधान सभाओं के कक्षों में EVM Commisioning  के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
  उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि EVM Commisioning की सूचना सभी राजनैतिक पार्टियों के साथ ही गैर राजनैतिक पार्टियों को प्रतिभाग करने हेतु प्रेषित की गई है।   
   नोडल अधिकारी एमसीएमसी शिव चरण द्विवेदी के साथ ही सभी विधान सभाओं के सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं तहसीलदार एवं कार्मिक उपस्थित थे। 


Spread the love
error: Content is protected !!