भवाली नगर पालिका में नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी ने संभाला कार्यभार

Spread the love

भवाली:भवाली नगर पालिका परिषद में नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी का दिनेशपुर नगर पालिका से भवाली नगर पालिका में स्थानांतरण हुआ है।

बता दें विगत दिनों भवाली नगर पालिका परिषद में कार्यरत अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत का स्थानांतरण गंगोलीहाट हो गया था, जिसके चलते भवाली नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त हो गया था। वही दिनेशपुर नगर पालिका से स्थानांतरित होकर संजय कुमार ने भवाली नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी ने कहा कि पालिका परिषद द्वारा जनहित के सभी कार्य पालिका बोर्ड के सहयोग से आम जनता के हित के लिए किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओं का समाधान करना और पॉलीथिन उन्मूलन के लिए कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

पालिकाध्यक्ष, सदस्य, आम जनता के सहयोग से पालिका की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ ही पालिका क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जनता से नगर को स्वच्छ बनाने में पालिका का सहयोग करने की अपील की।


Spread the love
error: Content is protected !!