अल्मोड़ा :एसएसजे परिसर के दृश्य कला संकाय व चित्रकला विभाग में जी-20 के अंतर्गत कौशल विकास और कला विषय पर कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

अल्मोड़ा ::- एसएसजे परिसर के दृश्य कला संकाय व चित्रकला विभाग में जी-20 के अंतर्गत कौशल विकास और कला विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से आए शोधार्थी शामिल हुए।

इस अवसर पर परिसर के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि दृश्य कला संकाय रचनात्मक संकाय हैं। कार्यशाला के विषय को अपने सरल व सहज शब्दों में हिंदी साहित्य के माध्यम से उन्होंने अपनी बात को शोधार्थियों तक प्रेषित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने इस विषय पर विचार रखते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने कार्य मे निरंतरता बनाए रखनी चाहिए जिनसे भविष्य में वह उस कार्य में कुशल हो सके।


इस कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदर्शक रहे चित्रकला व दृश्य कला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी ने कहा कि कला का उद्देश्य किसी भी कला को कुशलता और दक्षता के साथ विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है।

अति विशिष्ट अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने भी कार्यक्रम में आकर दृश्य कला संकाय के शोधार्थियों का प्रोत्साहन करते हुए कौशल विकास और कला के विषय में चर्चा की। विधायक ने देश की बढ़ती जनसंख्या पर भी गहरा चिंतन जताया।


कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता जीवन कैमोइरानो ने भी कौशल विकास और कला विषय के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों का रचनात्मक और अनुशासित होना आवश्यक है। कार्यक्रम में छात्र कल्याण निदेशालय प्रो. इला शाह ने भी विद्यार्थियों के समूह इस विषय पर अपनी बातें रखी।

एक दिवसीय आयोजित कार्यशाला के समापन के पश्चात दृश्य कला संकाय में मिष्ठान वितरण वह होली गायन का कार्यक्रम हुआ, जिसमें दृश्य कला संकाय के विद्यार्थी राकेश फुलारा, विपिन बोरा, चंचल जोशी, चित्रलेखा पंत, तनुजा आदि ने होली के गीत गाए।

इस मौके पर कौशल, चंदन, रमेश, संतोष, पूरन, जीवन दृश्य कला संकाय व चित्रकला विभाग के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, समस्त शिक्षक, कर्मचारीगण और समस्त शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!