बेतालघाट: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा जनपद में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद कुमार शाह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेतालघाट सतीश शर्मा के दिशा निर्देशन एवं उप निरीक्षक रमेश पंत के नेतृत्व में थाना बेतालघाट पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
वहीं चेकिंग अभियान के दौरान बेतालघाट थाना पुलिस ने वाहन संख्या UP 14 T – 6654 मारुति आल्टो कार को रोक कर चेक किया। इस दौरान वाहन से 240 पव्वे कुल (05पेटी) अवैध देशी मसालेदार शराब को परिवहन करने पर 26 वर्षीय गिरीश चन्द्र पुत्र भीम राम निवासी ओडाबास्कोट थाना बेतालघाट जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेतालघाट में मुकदमा अपराध संख्या 06/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक रमेश पंत, कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल गुरजंट सिंह मौजूद रहे।