एसएसपी के आदेशानुसार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में एसआई विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली, कांस्टेबल सुरेंद्र यादव द्वारा थाना मुक्तेश्वर 138NI ACT फ़ौजदारी वाद संख्या 136/21 से सम्बंधित NBW की तामिली में अभियुक्त नवीन चंद्र पुत्र जगत राम निवासी चौखुटा मुक्तेश्वर को सोमवार को मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत भटेलिया से गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया।