नैनीताल: भीमताल उत्तराखंड राज्य की 57 वीं विधानसभा है जिसके अंतर्गत दूरस्थ ब्लॉक ओखलकाण्डा, धारी, रामगढ़ और भीमताल को मिलाकर चार ब्लॉक आते हैं जिसमें लगभग 70% किसान परिवार निवासी हैं , इसके अलावा भीमताल विधानसभा पर्यटन क्षेत्र में अपना विशेष स्थान रखती है राज्य बने आज 20 सालों के बाद भी विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले भीमताल विधानसभा के इतने बड़े भू-भाग को एक लगभग 200 बेड वाले अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस अस्पताल नहीं मिल पाया हैं, जिसके कारण दूरस्थ ब्लाकों के मरीज हायर सेंटर ले जाने से पहले ही दम तोड़ देते हैं जो एक बड़ी विडंबना है और सभी भीमताल विधानसभा के लोग आजादी के इतने सालों बाद भी हॉस्पिटल जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है, जिसके कारण एक्सिडेंटल, गर्भवती महिला के उपचार में काफी परेशानी झेलनी पड़ती हैं।
जिस पर भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने राज्य सरकार से भीमताल विधानसभा के अंतर्गत चारों ब्लॉकों के सेंटर जोन पर जमीन चयनित कर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का निर्माण कराने की मांग की है।