नैनीताल- स्मैक की सबसे बड़ी खेप 55.24 ग्राम के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा किया जायेगा सम्मानित

Spread the love


नैनीताल। पहाड़ में भी अब नशे का कारोबार तेजी से फैलने लगा हैं। जिस पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को 55.24 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात मंगोली चौकी प्रभारी उमेश रजवार टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी घटगड़ के समीप पुलिस ने एक युवक को बाइक संख्या यूके 19ए0772 के पास खड़ा देखा। पुलिस को देख युवक भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने युवक को धर दबोचा। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 55.24 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह स्मैक बेचने के लिए नैनीताल जा रहा था। जिस पर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि गुलरघट्टी रामनगर निवासी 24 वर्षीय अल्ताफ सिद्धकी पुत्र नसीम सिद्दीकी के पास से 55.24 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिस पर युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है।


Spread the love
error: Content is protected !!