विचाराधीन बंदी की मौत का मामला, आरोपित चार बंदी रक्षक हल्द्वानी उपकारागार से हुए कार्यमुक्त

Spread the love

हल्द्वानी। विचाराधीन बंदी प्रवेश कुमार की उपकारागार में मौत के मामले में आरोपित चार बंदी रक्षकों को हल्द्वानी उपकारागार से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उधर दो बंदीरक्षक छुट्टी के चलते अपने नए कार्यस्थल के लिए रवाना नहीं हो सके। बता दें कि मामले की जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है। बीते महीने कई बार सीबीआई टीम इस बारे में पूछताछ के लिए हल्‍द्वानी और काशीपुर पहुंची थी। ज्ञात हो कि काशीपुर के कुंडेश्वरी निवासी विचाराधीन बंदी प्रवेश कुमार की छह मार्च को हल्द्वानी उपकारागार में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मृतक के स्वजनों ने बंदी रक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया था। बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में बंदीरक्षक देवेंद्र रावत, देवेंद्र यादव, कीर्ति बल्लभ नैनवाल व हरीश कुमार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि आइजी जेल पुष्पक ज्योति ने चारों बंदीरक्षकों के तबादले के आदेश दिए थे। आदेश के क्रम में बंदीरक्षक देवेंद्र यादव को पौड़ी कारागार, देवेंद्र रावत को टिहरी गढ़वाल जेल, र्कीतिबल्लभ नैनवाल को चमोली जेल व हरीश कुमार को जिला कारागार अल्मोड़ा भेज दिया है। उन्होंने बताया कि चारों बंदीरक्षकों को रविवार को कार्यमुक्त कर दिया गया है। दो बंदीरक्षक रविवार को ही रवाना हो गए। दो छुट्टी से आने के बाद हल्द्वानी से जाएंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!