शर्मनाक! महिलाओं को कॉल व मैसेज कर अश्लील बातें करने वाला टैक्सी चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे करता था महिलाओं को परेशान

Spread the love

नैनीताल। नगर में एक टैक्सी चालक के खिलाफ महिला ने शिकायत कर मैसेज और कॉल पर अश्लील बातें व अभद्रता करने का आरोप लगाया। जिस पर तल्लीताल पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।

जानकारी के अनुसार, तल्लीताल थाने में 112 पर कॉल के माध्यम से बीती 16 मई को 112 पर एक महिला ने सूचना दी कि किसी अज्ञात द्वारा उन्हें लगातार आपत्तिजनक मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने युवक का पता लगाकर उसे बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। युवक थापला गांव का एक टैक्सी चालक है। एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि युवक टैक्सी में बैठने पर महिलाओं को मदद करने के बहाने फोन नंबर मांग लेता था और उसके बाद उन्हें मैसेज भेजा करता था। जिसके बाद एक महिला ने उसकी शिकायत 112 पर कर दी। पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाली महिला आगे कार्यवाही नहीं चाहती है। जिसके बाद युवक को धारा 151, 107/16 में मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दिया है। टीम में चीता मोबाइल के शिवराज सिंह राणा मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=7wIi6J9AeXk&t=3s


Spread the love
error: Content is protected !!