नैनीताल। नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रेस्कयू कर खाई से बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी गाजियाबाद से पर्यटक नैनीताल घूमने आए थे। नैनीताल से वापसी के दौरान पर्यटकों की कार संख्या यूपी 14सीएल 5981 अनियंत्रित होकर नैनीताल हल्द्वानी रोड आमपड़ाव के समीप गहरी खाई में जा गिरी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वही हादसे में 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमें 3 पुरुष 3 महिलाएं व 2 बच्चे शामिल थे। इसकी सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर पहुचीं पुलीस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। जिन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया।