बेतालघाट: बेतालघाट ब्लॉक सभागार में बीडीसी बैठक के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ।
ग्राम प्रधान सिरोडी नीमा बिष्ट ने लघु सिंचाई विभाग के जेई अरविंद कुमार पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए सदन में जेई के मुंह पर पैसे फेंक दिए। जिसके चलते बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा।
वहीं सिरोड़ी ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने जेई पर पैसे फेंके। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने कहा कि उन्होंने 6 अप्रैल को कार्य शुरू कर दिया था। 58 हजार रूपए का पंचायत घर का पूरा कार्य हुआ था । जेई द्वारा स्टीमेट बनाने की बात कही गई थी । अगस्त में कार्य पूर्ण होने पर जेई को सभी डिटेल्स उपलब्ध करा दी गई थी। लेकिन 6 माह बीत जाने के बावजूद भी अब तक आकलन नहीं किया गया है।
लघु सिंचाई विभाग के जेई अरविंद कुमार ने कहा कि दो बार बिल मांगे गए थे लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा गलत बिल दिए गए थे। जिसमें दर में भिन्नता थी। जिस कारण आकलन करने में देरी हुई। साथ ही जेई ने कहा कि जल्द ही कार्य का आकलन कर दिया जाएगा।
वहीं सीडीओ संदीप तिवारी और ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी ने मामले में निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए।