नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय के कैग कॉटेज परिसर में स्थित शिव मन्दिर में अखण्ड रामायण का आयोजन

Spread the love

नैनीताल::- हर वर्ष की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कैग कॉटेज परिसर में स्थित शिव मन्दिर में अखण्ड रामायण का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत शुक्रवार की सुबह 10 बजे से पंडित महेश जोशी और कमल जोशी द्वारा गणेश पूजा एवं रामायण पाठ का शुभारम्भ किया गया। वहीं शाम को भंडारे का आयोजन किया गया। पूजा में प्रो. एनके जोशी,अभिराम पंत, नवीन उप्रेती, प्रकाश भाकुनी, नवीन पाठक अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए।
आयोजक कैलाश बिष्ट ने बताया की शिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को अपराह्न 12 बजे से सुन्दरकाण्ड, हवन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। जिसपर उन्होंने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच कर आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।
आयोजन सम्पन्न करवाने में कैलाश बिष्ट, नवल बिनवाल, दीपक जोशी, हयात सिंह, नरेन्द्र नैनवाल,प्रीतम सिंह, हरीश जोशी,कुंदन सिंह आदि मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!