अल्मोड़ा ::- रचिता जुयाल एसएसपी द्वारा 16 अप्रैल रविवार को CDS(I),NDA&NA(I) परीक्षा
के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की वन वे यातायात व्यवस्था जो रविवार के दिन लागू नही रहती थी उक्त यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया हैजो कल 16 अप्रैल को अन्य दिनों की भाति प्रातः समय-08.00 बजे से सांय समय-07.00 बजे तक वन वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।
Rohit Verma
संपादक