रामनगर : संभावनाएं समस्याएं एवं चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला पर शोध छात्रा बबीता कांडपाल को दिया गया Best paper presentation award अवार्ड

Spread the love

रामनगर ::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में स्वास्थ्य एवं कल्याण में निरंतरता विषय संभावनाएं समस्याएं एवं चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला में महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विषय की शोध छात्रा बबीता कांडपाल को Best paper presentation award अवार्ड दिया गया है। बबीता कांडपाल वर्तमान में प्रो. जगमोहन सिंह नेगी विभाग प्रभारी रसायन विज्ञान के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रही हैं। इससे पूर्व में भी बबीता कांडपाल ने पंजाब विश्वविद्यालय में हुए दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग किया हैं। इस उपलब्धि का प्रेम श्रेय बबीता कांडपाल अपने शोध निर्देशक प्रो. विभाग प्रभारी रसायन विज्ञान समस्त गुरुजनों एवं अपने परिवार के समस्त सदस्यों को देती हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे सहित अन्य स्टॉफ को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

शोध छात्रा बबिता कांडपाल

Spread the love
error: Content is protected !!