नैनीताल ::-कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के कला संकाय के हिंदी एमए के छात्र चंद्रशेखर ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है । चंद्रशेखर की सफलता पर संकायाध्यक्ष प्रो. इंदु पाठक, शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी ,प्रो.आशीष तिवारी ,डॉ.महेश आर्य सहित विभागाध्यक्ष प्रो.निर्मला बोरा ,प्रो.चंद्रकाल रावत ,प्रो.श्रीश मौर्य ,डॉ. शशि पांडे ,डॉ. मथुरा इमलाल , मेघा ने चंद्रशेखर को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
Rohit Verma
संपादक