प्रवीण कपिल
पूर्व मंत्री स्व डूगर सिंह बिष्ट के बेटे गोपाल बिष्ट ने किया आयोजन
अत्यधिक जनता की उपस्थिति से कांग्रेस में उत्साह
भीमताल, उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दल रैली के माध्यम से अपनी राजनीतिक ताकत दिखा रहे है इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी द्वारा धारी के पोखराड मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक रंजीत रावत,जीतराम,कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी मुख्य अतिथि रहे

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भीमताल विधानसभा से कांग्रेस के मुख्य दावेदार गोपाल बिष्ट रहे वक्ताओं ने इस मौके पर भाजपा को महंगाई ,बेरोजगारी व भ्र्ष्टाचार में कोसते हुए क्षेत्र के पूर्व मंत्री स्व डूंगर सिंह बिष्ट को उनके इस क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के लिए याद किया ज्ञात रहे गोपाल बिष्ट पूर्व मंत्री स्व डूंगर सिंह बिष्ट के बेटे है और पंचायत चुनावों के माध्यम से क्षेत्रीय जनता से जुड़े है

गोपाल बिष्ट ने मंच से महिलाओं के नाम खतौनी से जोड़ने व युवाओ के लिए खेल अकादमी खोलने की मांग कांग्रेस के उपस्थित शीर्ष नेतृत्व के समाने रखी कार्यक्रम में महिलाओं भीकाफी संख्या में उपस्थित रही ।
