नैनीताल कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के ए.एन. सिंह
प्रेक्षागृह में छात्र संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आरंभ- 2023
कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि
सूबे के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डा.
महेंद्र सिंह पाल व पूर्व विधायक संजीव आर्य रहे। इस दौरान छात्रों ने
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों समेत दर्शकों का मन
जीत लिया।
इससे पूर्व शनिवार समारोह में सबसे पहले छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट
सहित सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर स्वागत
किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ की जिसके
बाद केन फील्ड की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य से खचाखच भरे एएन सिंह
प्रेक्षागृह में बैठे हजारों छात्र-छात्राओं को भी झूमने पर मजबूर कर
दिया इस दौरान छात्राओं ने कुमाऊनी व पंजाबी गीतों पर नृत्य किया।
मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने छात्रों संबोधित करते हुए कहा
कि छात्र जीवन हमारे पूरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। यही
से हमको अपने भविष्य की भी चिंता शुरू हो जाती है इसलिए हमको कड़ी मेहनत
कर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए।कहा कि डीएसबी के
छात्रों द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों को देखकर यकीन हो गया है कि यहां
के छात्र प्रतिभा के धनी होते हैं। अति विशिष्ट अतिथि संजीव आर्य ने
आयोजक मंडल के सभी छात्र संघ के पदाधिकारियों को सफल कार्यक्रम की बधाई
देते हुए कहा कि आज डीएसबी के छात्रों का जोश देखकर मुझे भी अपना छात्र
जीवन याद आ गया।कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी
जरूरी है और समय-समय पर ऐसे कायज़्क्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए।
इससे पूर्व नैनीताल पहुंचने पर नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कांग्रेस
कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया तथा आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव को
लेकर चर्चा की। स्वागत करने वालों में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल समेत
महिला जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, मुन्नी तिवारी, डा.भावना भट्ट,मुकेश जोशी
मंटू, कुंदन सिंह बिष्ट,गोपाल सिंह बिष्ट,ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन सिंह
कनवाल,सभासद राहुल पुजारी तथा सभासद सुरेश चंद्रा समेत धीरज बिष्ट,पी के
शर्मा,जेके शर्मा,कैलाश अधिकारी,बंटू, मनोज भट्ट तथा त्रिभुवन सिंह फ
त्र्याल मौजूद रहे।
Rohit Verma
संपादक