आपदा ग्रस्त शिव मंदिर मलवा हटाकर जलाभिषेक किया,प्रधानमंत्री को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की

Spread the love

प्रवीण कपिल
भवाली, भवाली सैनिटोरियम, भवाली स्थित जाबर महादेव मन्दिर में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आव्हान पर भवाली कांग्रेस नगर अध्यक्ष हितेश साह की अगवाई में नगर काँग्रेसजनो ने भीषण आपदा में मन्दिर परिसर में आये मलवे की साफ सफाई कर, भगवान शिव से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए जलाभिषेक और पूजा अर्चना कर प्रार्थना की। मौके पर हितेश साह ने कहा कि जहाँ एक ओर हाल में ही आई भीषण आपदा से उत्तराखंड के लोग उससे उभरे नही है ग्रामीण इलाकों के हाल अभी भी बेहद खराब है। इस पर आज तक केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को किसी प्रकार का आर्थिक पैकेज ही नही दिया गया। दूसरी ओर जनता बेहताशा महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी से त्रस्त है। केदारनाथ धाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आस्था का केन्द्र है। इसलिए आज हमने महंगाई और बेरोजगारी पर रोक लगाने और उत्तराखंड राज्य को आर्थिक पैकेज देने हेतु प्रधानमंत्री जी को भगवान केदारनाथ से सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की है।

इस दौरान जाबर कमेटी अध्यक्ष दिनेश जोशी, नगर उपाध्यक्ष राकेश आर्य, नगर सचिव राहुल कुमार, नगर उपसचिव विशाल कुमार, प्रदीप प्रसाद, अंश सिंह, प्रकाश बिष्ठ, पवन टम्टा, दिव्यांशु चंद्रा आदि काँग्रेसजन मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!