भवाली में मानकों के साथ खुले प्राथिमक विद्यालय
भवाली। नगर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मंगलवार सुबह 7: 45 में स्कूल खोले गए। नगर के सभी स्कूलों में सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर बच्चों को बैठाया गया। विद्यालयों ने अभिभावकों से बच्चें को स्कूल भेजने के लिए अनापत्ति पत्र भी लिखा। भीमताल रोड़ स्थित फरसौली प्राथमिक विद्यालय में पहले दिन 11 बच्चों में 5 बच्चें विद्यालय पहुँचे। प्रधानचार्या राजेश्वरी मेहता ने बताया कि पहले दिन कम बच्चे विद्यालय पहुँचे है। सभी अभिभावकों से लिखित में बच्चे को विद्यालय भेजने के लिए पत्र लिखा है। कोरोना गाइडलाइन का पालन कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
सुबह 7:45 से 11 बजे तक बच्चों को पढ़ाया जाना है, कार्यालय में 12:45 तक कार्य किया जाएगा।