निर्विरोध हुआ एनयूजे के अध्यक्ष पद के लिए त्रिलोक चन्द्र भट्ट का चयन, सुनील मेहता बने महासचिव

Spread the love

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखंड के द्वारा रुद्रपुर स्थित उदय रेजीडेंसी में 18 मार्च 2023 को प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया । कार्यकारिणी गठन में पारदर्शी मापदण्डों के साथ चुनावी प्रक्रिया कराई गयी । नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट एवं अन्य पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी के तौर पर नैनीताल की जिलाध्यक्षा दया जोशी और कोषाध्यक्ष ईश्वरी दत्त भट्ट को नियुक्त किया गया । चुनाव की पूरी प्रक्रिया संगठन के नियमों को ध्यान में रखकर ऑनलाइन और ऑफ लाइन माध्यम से की गयी जिसमें आवेदकों प्रस्तावकों और समर्थकों की भूमिका तय की गयी और प्रदेश कार्यकरणी के 19 पदों पर चुनाव कराया गया । प्रदेश कार्यकारिणी के महासचिव के पद पर देहरादून के अरुण कुमार मोगा और रुद्रपुर के सुनील मेहता के बीच कड़ी टक्कर रही जिसमें अधिकतर वोट सुनील मेहता के पक्ष में डाले गए ।
प्रदेश अध्यक्ष पद पर त्रिलोक चन्द्र भट्ट उपाध्यक्ष के दो पदों पर अमरजीत सिंह और संदीप पाण्डेय,प्रदेश महासचिव के पद पर सुनील मेहता प्रदेश सचिव के दो पदों पर – गोपाल गुरूरानी और हरपाल सिंह संगठन मंत्री के दो पदों पर गिरीश बिष्ट और जगदीश उपाध्याय प्रचार मंत्री के दो पद पर पुष्पेन्द्र राणा और हयात राम आर्य प्रदेश कोषाध्यक्ष के पद पर शशि शर्मा और इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में धनसिंह बिष्ट,सुनील शर्मा,जोध सिंह रावत,धर्मानन्द खोलिया,कैलाश चन्द्र भट्ट,अरुण कुमार मोगा,कुलदीप सिंह,राजकुमार केसरवानी प्रमुख रहे ।
प्रदेश कार्यकारिणी गठन के बाद 19 मार्च को उदय रेसिडेंसी में द्विवार्षिक महाअधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम कि अध्यक्षता द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन विजय भूषण गर्ग ने की । एनयूजे के इस अधिवेशन में उत्तराखंड के राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा भी देहरादून से कार्यक्रम में सम्मलित हुए ।
उदय रेसिडेंसी में हुए महाधिवेशन में जैविक उत्पादों ,कलाकृतियों,विभिन्न पत्र पत्रिकाओं और सांस्कृतिक विरासतों कि प्रदर्शनी भी लगाई गयी मुख्य अतिथि का स्वागत कलाकारों ने छोलिया नृत्य के प्रदर्शन के साथ किया जिसकी धुन पर एनयूजे के सदस्यों के साथ बाहर से आए मेहमानों ने भी नृत्य में आनंद लिया ।
कार्यक्रम के आयोजकों में मुख्य रूप से उधम सिंह नगर जिलाध्यक्ष भूपेश छिमवाल जिला महा सचिव सागर गाबा कोषाध्यक्ष गिरधर सिंह रावत शादाब हुसैन प्रमुख रूप से सक्रिय रहे मंच का संचालन रवि सरकार और भूपेश छिमवाल ने किया ।
मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने पत्रकारों को कई सुझाव दिये और सूचना के अधिकार कि उपयोगिता भी बताई । साथ नव निर्वाचित एनयूजे अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट और नैनीताल जिला अध्यक्ष दया जोशी ने मंच से विचार रखे और पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून स्वास्थ्य बीमा ,दुर्घटना बीमा आदि मुद्दों पर गंभीरता से लेते हुए प्रस्तावों पर मुहर भी लगाई ।
रुद्रपुर में हुए इस महाधिवेशन में उत्तराखंड राज्य के दूरस्थ जिलों से पत्रकारों ने शिरकत की और कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र हस्तियों को भी सम्मानित किया गया । नैनीताल जिले से जिलाध्यक्ष दयाजोशी ,जिला महासचिव पूरन रुवाली,कोषाध्यक्ष ईश्वरी दत्त भट्ट जिला उपाध्यक्ष दान सिंह लोधियाल जिला सचिव मनोज जोशी सदस्य पंकज बिष्ट,हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष आनंद बत्रा महासचिव विजय गुप्ता ,लालकुआ नगर अध्यक्ष मुन्ना अंसारी नगर सचिव पंकज पांडे,चंपावत से जिलाध्यक्ष जगदीश राय गैरसैण से जोत सिंह रावत अल्मोड़ा से जिलाध्यक्ष दरबान सिंह देहरादून से अनुज अवस्थी ,दया शंकर पांडे और संदीप नेगी उपस्थित रहे ।


Spread the love
error: Content is protected !!